बरमकेला। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए मंगलवार का दिन अभूतपूर्व रहा। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को इस योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई।
सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरमकेला के प्रांगण में मंगलवार को कृषक उन्नति योजना खरीब 2023 -24 आदान सहायता राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में भाजपा की कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि अपेक्स बैंक शाखा प्रबंधक सहित खरीदी केंद्र के प्रबंधक एवं किसान, ग्रामीण वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे जैसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंच मे आगमन हुआ किसान ताली बजाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल के माध्यम से जुडक़र किसानों को संबोधित किया। बरमकेला के किसान बहुत ही खुशी नजर आए वही बरमकेला मंडी प्रांगण में टीवी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वर्चुअल के माध्यम से उद्बोधन को सुना। बरमकेला विकासखंड में लाभान्वित किसान 19410 हैं जिसमें 124 करोड़ 21 लाख 708 रुपए आदान कृषक उन्नति योजना खरीद 2023 24 आदान सहायता राशि अपेक्स बैंक बरमकेला के माध्यम से अंचल के किसानों के खाते मे पहुंचा है। जिससे अंचल के किसानों के चेहरे मे बहुत ही खुशी झलक रही है।
बरमकेला अंचल के किसानों को भी मिला अंतर राशि,किसानों में उत्साह
