रायगढ़। खुरुसलेंगा ग्राम पंचायत के ग्रामवासी एवं जनप्रतिधियो द्वारा खुरुसलेंगा से आम गांव पहुंच मार्ग रोड को निर्माण कार्य बंद कराने हेतु ज्ञापन दिया। विदित हों की पूर्व मे ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास कर युक्त रोड जो बंटी डालमिया कम्पनी के निजी उपयोग हेतु सडक़ बना कर कोयला परिवहन जामकानी खदान से आमगांव खुरुस लेगा हमीरपुर रायगढ़ क्षेत्र पावर कम्पनी को लेना चाहता है जिसके लिए ग्राम के संतोषी श्रीवास। पति तोष राम श्रीवास के द्वारा ग्राम के भोले भाले 4 सदस्य एवम महिला समुह के सदस्यो का फर्जी हस्ताक्षर लेकर एक लाख रूपया में सौदा किया है। भूमि पुजन के बाद रूपया मिलने की बात पता चलने पर पूरे ग्राम वासी उस रोड। निर्माण का विरोध कर काम बंद कराने को श्रीमान अनु विभागीय अधिकारी धरघोड़ा तहसीलदार तमनार थाना प्रभारी तमनार को ज्ञापन सौंपने 50महिला पुरुष के साथ गए थे। उनका कहना है की यह रास्ता आम जनता के उपयोग के लिए है जिसमे गाय बैल चराने खेती की फसल लाने के लिए एवम आमगांव हेतु धर सा रोड है। यदि इस मार्ग से हजारों लोड कोयला ट्रेलर वाहन चलेगा तो आम जनता के फसल पशुधन को नुकसान होगा।