रायगढ़। विधायक रायगढ़ एकम सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी सरकार एवम रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए कहा स्टेशनों के पुनर्विकास एवं अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान करने हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन को शामिल किया जाना एतिहासिक कदम है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मंच में साझा कर बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल व्यवस्था को मजबूती के साथ अत्याधुनिक स्वरूप दिया जा रहा। आजादी के बाद पहली बार रेलवे में अत्याधुनिक बदलाव किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास एवं अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए देश भर में 554 स्टेशनों को चयन किया गया है जिसमें रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के 21 स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। योजना के तहत के मास्टर प्लान बनाकर सुविधाओ का विस्तार किया जायेगा। इस योजना के तहत रायगढ सहित छत्तीसगढ़ के अन्य स्टेशनों को से जोडऩे के लिए वित्त मंत्री ओपी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया है।