रायगढ़। विगत चार दिन पहले ट्रेलर की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय मौत हो गई, लेकिन चार दिन बाद भी मृतक का शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 जनवरी के शाम कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के कुसमुरा मेन रोड़ में ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक सायकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है। ऐसे में पुलिस घटना स्थल के आसपास गांव के सरपंच व कोटवार ग्रुप में फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उक्त मृतक करीब 30 से 32 साल का है। जो शर्ट, पैंट और एक जैकेट पहने हुए था। साथ ही मृतक के पास सायकल के अलावा कोई पहचान पत्र व मोबाइल भी नहीं मिला है।
सडक़ दुर्घटना में हुए मृत युवक का नहीं हुआ शिनाख्त
