रायगढ़। लैलूंगा व रायगढ़ के प्रतिष्ठित सिंघानिया परिवार के सदस्य प्रभाकर सिंघानिया के ज्येष्ठ पुत्र राइसमिल संचालक अविनाश सिंघानिया 37 वर्ष का आज इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया है। वे अपने पीछे भरा-पुरा परिवार रोता विलखता छोड़ गए हैं। जिनका अंतिम यात्रा कल 17 जनवरी की दोपहर तीन बजे फ्रेंड्स कालोनी स्थित निवास स्थान से कायाघाट मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
अविनाश सिंघानिया का निधन

By
lochan Gupta
