रायगढ़। घरघोड़ा तहसील में सोमवार 8 जनवरी को एनटीपीसी तलईपल्ली के एक अधिकारी के साथ एक स्थानीय उपद्रवी द्वारा बदसलूकी करने की खबर सामने आ रही है। घरघोड़ा थाना में एनटीपीसी अधिकारी द्वारा एफआईआर भी दर्ज करा दी गयी है। बताया जा रहा है की उपद्रवी ने अधिकारियों को जान से मार देने की धमकी भी दी है।
सोमवार को दोपहर दो बजे के करीब, एनटीपीसी की एक टीम नयी खदान में निरीक्षण करने के लिए कार्यरत थी। इसी दौरान, अजीत गुप्ता नामक उपद्रवी ने टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी के साथ गाली गलोच करना चालु कर दिया। जब अधिकारी द्वारा इस बर्ताव की निंदा की गयी तो फ़सादी अजीत गुप्ता ने धक्का-मुक्की की और जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले की सूचना घरघोड़ा थाना प्रभारी श्री शरद चंद्र को दी गयी। थाना प्रभारी द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान में लिया गया और अधिकारी द्वारा स्नढ्ढक्र भी दर्ज करवाई गई।
आपको बता दें की अजीत गुप्ता ने हाल ही में एनटीपीसी के एक और अधिकारी के साथ बदतमीज़ी की, जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पहले भी सरकारी काम को बाधित करने के लिए अजीत गुप्ता को पुलिस द्वारा चेतावनी दी दी गयी है।
एनटीपीसी अधिकारियों के साथ बदसलूकी, एफआईआर दर्ज
