रायगढ़। मेडिकल कालेज रोड में मिले नवजात के शव मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में मेडिकल कालेज रोड में ग्राम मांझापारा पुल के पास एक नवजात के शव देखा गया, जिसकी सूचना गांव के कोटवार ने चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया था, जहां शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव का अंतिम संस्कार कराया गया है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।