रायगढ़। भूपदेवपुर से कोतरलिया के बीच चौथी रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने पर विगत दो दिनों से रेलवे सेफ्टी आयुक्त निरीक्षण कर रहे थे, जो शुक्रवार को हाई स्पीड ट्रायल लेकर रिपोर्ट तैयार किया है। वहीं अब हरी मिलते ही इस लाइन से लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि ट्रेनों को सुरक्षित एवं सुचारु परिचालन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में नई रेल लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण तथा तृतीय एवं चतुर्थ रेल लाइन परियोजनाओं पर तेज गति से कार्य कर रहा है। इससे बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल खंड के बीच लगभग 206 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत चौथी रेल लाइन का निर्माण चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। जिसमें कोतरलिया- रायगढ़-किरोड़ीमल नगर व भूपदेवपुर स्टेशनों के बीच 26.1 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत नई चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही इंटरलॉकिंग सहित अन्य तकनीकी कार्यों के पूरा होने पर दक्षिण पूर्व सर्किल के रेलवे सेफ्टी आयुक्त बी.के. मिश्रा विगत 29 एवं 30 जनवरी को निरीक्षण में पहुंचे थे। इस सेफ्टी आयुक्त ने 29 जनवरी को भूपदेवपुर स्टेशन से जांच की शुरूआत की थी। जहां उन्होंने स्टेशन के केबिन, पैनल रूम एवं यार्ड को गहनता से जांच कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण दल के साथ भूपदेवपुर से कोतरलिया स्टेशन तक मोटर ट्रॉली द्वारा नई चौथी लाइन का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार और शुक्रवार को भूपदेपुर से कोतरलिया तक इंटरलॉकिंग प्रणाली, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, ओएचई व्यवस्था, पुल, समपार फाटक, सिग्नलिंग उपकरणों सहित परिचालन एवं संरक्षा से जुड़े समस्त पहलुओं का विस्तृत जांच कर कुछ कमिया पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद कोतरलिया से भूपदेवपुर स्टेशन के मध्य ओएमएस कोच को हाई-स्पीड चलाकर ट्रायल लेते हुए रिपोर्ट तैयार किया है।
अंतिम स्वीकृति का इंतजार
रेलवे सेफ्टी आयुक्त से अंतिम स्वीकृति मिलते ही इस नई चौथी रेल लाइन पर सवारी एवं मालगाडिय़ों का परिचालन शुरू किया जाएगा, जिससे रेल परिचालन में वृद्धि होगी और रेल यातायात अधिक सुगम एवं सुरक्षित बनेगा।
ये अधिकारी रहे मौजूद
चौथी रेल लाइन के निरीक्षण में पहुंचे सेफ्टी आयुक्त के साथ अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विजय कुमार साहू, मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राकेश रंजन सहित मुख्यालय, निर्माण संगठन एवं मंडल के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
भूपदेवपुर से कोतरलिया चौथी रेल लाइन का हाई स्पीड हुआ ट्रायल
जांच दल से हरी झंडी मिलते ही दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेने, रेलवे सेफ्टी आयुक्त ने जांच कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश



