रायगढ़। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में आज जिला कलेक्ट्रेट, रायगढ़ में मौन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार हमारे जीवन और समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। सत्य, अहिंसा, आत्मसंयम और सेवा जैसे उनके सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी के आदर्श न केवल हमें प्रेरित करते हैं, बल्कि एक समरस, शांतिपूर्ण और नैतिक समाज के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।
शासन के निर्देशानुसार आज प्रात: 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री रवि राही, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, श्रीमती पूजा बंसल सहित जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शहीदों की स्मृति में जिला कलेक्ट्रेट में मौन कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन



