रायगढ़। जिले में खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के प्रचार-प्रसार एवं युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई मशाल गौरव रथ यात्रा का उत्साहपूर्वक और भव्य स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ की मेजबानी में 14 फरवरी से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स को लेकर प्रदेशभर में यह रथ यात्रा निकाली जा रही है, जो विभिन्न जिलों का भ्रमण कर युवाओं और खिलाडिय़ों में खेलों के प्रति उत्साह जगा रही है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट जेवियर स्कूल बोईरदादर, रायगढ़ में खेलो इंडिया मशाल रैली रथ एवं खेलों के शुभंकर मोर वीर का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मंगल साय तिर्की, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने तालियों और नारों के साथ रथ यात्रा का अभिनंदन कर खेलों के प्रति अपना उत्साह प्रकट किया।
विद्यालय कार्यक्रम के पश्चात् मशाल गौरव रथ रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर पहुँचा, जहाँ खिलाडिय़ों ने खेलों के शुभंकर मोर वीर का उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान खिलाडिय़ों से परिचय कराया गया तथा उन्हें खेलों के महत्व, अनुशासन, समर्पण और निरंतर मेहनत के साथ आगे बढऩे का संदेश दिया गया। उल्लेखनीय है कि यह मषाल गौरव रथ यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण कर युवाओं और खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति जागरूक कर रही है एवं उन्हें खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित कर रही है। यह यात्रा प्रदेश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।
खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स को लेकर मशाल गौरव रथ यात्रा का स्वागत
शुभंकर ‘मोर वीर’ से मिले खिलाड़ी, खेलों के महत्व और अनुशासन का दिया गया संदेश



