रायगढ़, महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में “स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान” का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक जिले एवं सभी विकासखंडों में संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना, रोगियों के प्रति भेदभाव समाप्त करना तथा उनकी गरिमा सुनिश्चित करना है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
विकासखंड पुसौर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश चंद्रा एवं उनकी टीम द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. विनोद नायक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यहां जागरूकता रैली निकालकर कलेक्टर के संदेश का वाचन किया गया तथा उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति भेदभाव न करने एवं जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय, पुसौर में विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, बचाव एवं समय पर उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
शहरी रायगढ़ में रैली, मेडिकल कॉलेज में रोगियों का सम्मान
रायगढ़ शहरी क्षेत्र में भी कुष्ठ जागरूकता रैली आयोजित की गई। वहीं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुष्ठ रोगियों को विकृति से बचाव, समय पर उपचार एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर 30 कुष्ठ रोगियों को आमंत्रित कर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डीन एवं जिले के चर्म रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
सभी विकासखंडों में एसएलएसी अंतर्गत गतिविधियां
एसएलएसी कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विकासखंडों में रैली निकालकर कलेक्टर का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया तथा शपथ ग्रहण कराया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अविनाश चंद्रा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अभियान अंतर्गत सतत जनजागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर जिले में “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” का शुभारंभ
भेदभाव समाप्त कर गरिमा सुनिश्चित करने का संदेश, रैली, शपथ व स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित



