जशपुरनगर। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जशपुर डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में बीते दिवस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक हृ॥-43 पर चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थलों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण किया गया। ड्रोन निरीक्षण के दौरान सडक़ की भौतिक संरचना, यातायात प्रवाह, दृष्यता, संकेतक व्यवस्था, सडक़ किनारे अवरोधों तथा दुर्घटना संभावित कारणों का विस्तृत एवं सूक्ष्म परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गिरांग तिराहा, होलीक्रास स्कूल घोलेंग के सामने, पोरतेंगा जाने वाला तिराहा, पॉलिटेक्निक कालेज, झरगांव मार्ग पर पुलिया के समीप तथा भलमंडा चौक जैसे संवेदनशील स्थलों का विस्तृत अवलोकन किया गया। निरीक्षण उपरांत गिरांग तिराहा क्षेत्र में जंक्शन आइलैंड की साफ-सफाई सुनिश्चित करने, डोडक़ाचौरा रोड़ में स्थापित अवैध होल्डिंग हटाने तथा रांची रोड पर स्थित पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप, केदार दुकान एवं अन्य साईन बोर्डों को नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त क्षेत्र में रम्बलर स्ट्रिप लगाने, भारी वाहन प्रवेश निषेध बोर्ड का युक्तिसंगत स्थान परिवर्तन करने तथा टर्निंग एवं चेतावनी संकेत बोर्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। होलीक्रास स्कूल घोलेंग के सामने विद्यालय चेतावनी संकेत बोर्ड स्थापित करने, यात्री प्रतीक्षालय एवं चर्च मार्ग के समीप रम्बलर स्ट्रिप लगाने तथा सडक़ किनारे पेड़ों की डालियों एवं झाडिय़ों की कटाई-छंटाई कराने के निर्देश दिए गए।
पोरतेंगा तिराहा के समीप सडक़ किनारे वृक्षों की छंटाई कराने तथा तिराहे पर स्थित गुमटी को नियमानुसार पीछे स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। वहीं पालीटेक्निक कॉलेज मार्ग पर पुलिया के समीप मोड़ में स्थित झुरमुट हटाने तथा भलमंडा चौक में आम वृक्ष की डालियों की छंटाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जामटोली एवं भलमंडा मार्ग में सडक़ ढलाई कार्य कराए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान चिन्हांकित कमियों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित निर्माण एजेंसियों एवं यातायात प्रभारी जशपुर को समयबद्ध रूप से सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। ड्रोन आधारित निरीक्षण के माध्यम से दुर्घटनाजन्य स्थलों की पहचान कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने की दिशा में यह पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे सडक़ सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
एनएच-43 पर चिन्हांकित दुर्घटना वाले स्थलों का ड्रोन से निरीक्षण
त्वरित सुधारात्मक कार्यों हेतु निर्देश जारी



