बलौदाबाजार। जिले में नेशनल हाईवे 130 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। किसी का सिर फट गया है तो किसी के सीने पर गंभीर चोट है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक तुरकीनडीह गांव के रहने वाले थे। शादी के लिए लडक़ी देखकर वापस लौट रहे थे, तीनों के नशे में होने की बात सामने आई है। इनके साथ अन्य साथी भी थे। जो आगे निकल गए। ये तीनों सेल गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।
दरअसल, 29 जनवरी को 3 युवक शादी के लिए लडक़ी देखने के लिए गए थे। वह लडक़ी देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी छाछी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि 20-30 फीट दूर जाकर युवक गिरे। इस दौरान तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई। सिर फटने से खून ज्यादा बह गया है, जिससे युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन और ड्राइवर मौके से भाग निकले। सडक़ पर खून ही खून बिखरा पड़ा है।
हादसे के तुरंत बाद, राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आज पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि वे घटनास्थल के सीसीटीव्ही फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसा तेज़ रफ़्तार और अंधेरे में लापरवाही के कारण हुआ। जांच अभी जारी है। कसडोल पुलिस थान प्रभारी अजय झा के मुताबिक, तीनों मृतक शराब के नशे में धुत थे और भी साथी उनके साथ आए थे जो आगे निकल गए। ये लोग शराब पीने शराब भट्टी चले गए और शराब पीने के बाद जब निकले तो हादसे का शिकार हो गए। तीनों के शव अलग अलग जगहों पर दूर सडक़ और खेतों में पड़े मिले।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 3 युवकों मौत
टक्कर से 20 फीट दूर गिरे बाइक सवार



