रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) ने एपीके फाइल के जरिए हो रही साइबर ठगी को लेकर उपभोक्ताओं को सतर्क किया है। कंपनी के नाम पर व्हाट्सएप के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड भुगतान मांगने और एपीके फाइल भेजकर ठगी के मामले सामने आए हैं। पावर कंपनी ने स्पष्ट किया है कि, नए बिजली कनेक्शन या किसी भी प्रकार के भुगतान के लिए वह कभी भी व्हाट्सएप पर एपीके फाइल नहीं भेजती और न ही 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से कोई लिंक या मैसेज भेजती है। ऐसे किसी भी संदेश को डाउनलोड या क्लिक न करने की अपील की गई है।
कंपनी के कार्यपालक निदेशक (ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी) वी.के. साय ने बताया कि, कुछ जिलों में उपभोक्ताओं के मोबाइल पर नए कनेक्शन के नाम पर एपीके फाइल भेजी गई। फाइल डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ताओं का मोबाइल हैक हो गया। उनके बैंक खातों से पैसे निकाले गए। जिसकी शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई है।
उन्होंने कहा कि, साइबर अपराधी कभी बिजली कनेक्शन काटने तो कभी नया कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली से संबंधित भुगतान केवल निर्धारित और अधिकृत माध्यमों से ही करें। किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश से सावधान रहें। पावर कंपनी ने बताया कि, वह संदेश भेजने के लिए केवल सीएसपीडीसीएल सेंडर आईडी का इस्तेमाल करती है। भुगतान की सुविधा केवल संबंधित बिजली कार्यालय, एटीपी केंद्र, मोर बिजली ऐप या कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता केंद्रीकृत कॉल सेंटर 1912 या नजदीकी वितरण केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
सीएसईबी में नए बिजली कनेक्शन के नाम पर ठगी
10 अंकों के मोबाइल नंबर से नहीं भेजते कोई मैसेज-लिंक



