रायगढ़। जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सैकड़ों सदस्यों ने आज यूनियन सदस्यों के उपर हमलावार की अब तक गिरफ्तारी न होने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गत 18 जनवरी को हमलावरों के खिलाफ तमनार थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें गंभीर अपराधिक धाराएं लगी है। उक्त घटना में ओडिशा राज्य के निवासी घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया, गोपाल गोयन्का, धीरेंद्र प्रधान, विपिन अग्रवाल, तेजराम धानी मितो एवं अन्य लगभग 100-140 व्यक्तियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश कर, समय लगभग 16:45 बजे रायगढ़ यूनियन के सदस्यों के साथ मारपीट, बलवा एवं अन्य गंभीर आपराधिक कृत्य किए गए।

उक्त घटना के संबंध में दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर थाना तमनार में विधिवत एफआईआर दर्ज की गई है, किंतु अत्यंत खेद के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि घटना को घटित हुए कई दिन व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे रायगढ़ यूनियन के लगभग 800-900 सदस्यों में गहरा रोष, असंतोष एवं निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है, जो कि यह अत्यंत चिंताजनक स्थिति है कि इतनी गंभीर घटना को अंजाम देने के पश्चात भी आरोपी खुलेआम रायगढ़ क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं तथा यूनियन के सदस्यों को खुलेआम ‘आगे देख लेने’ जैसी धमकियाँ दे रहे हैं। यह न केवल कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती है, बल्कि रायगढ़ यूनियन के सदस्यों को भयभीत एवं उकसाने का प्रयास भी है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने ज्ञापन में आगे लिखा है कि हम छत्तीसगढ़ के निवासी शांतिप्रिय नागरिक हैं और सदैव शासन-प्रशासन पर पूर्ण विश्वास रखते हुए लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में रहकर अपनी न्यायोचित मांगों को रखने में विश्वास करते हैं। किंतु इस प्रकार की मारपीट लूटपात धमकी चमकी घटना ने हमारे विश्वास की नींव को गंभीर रूप से आहत किया है।
ट्रेलर यूनियन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से विनम्र किंतु दृढ़ अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए यथाशीघ्र आरोपियों को हिरासत में लिया जाए तथा उनके विरुद्ध विधि के अनुसार कठोर एवं प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे आम नागरिकों एवं रायगढ़ यूनियन के सदस्यों का कानून एवं प्रशासन पर विश्वास बना रह सके और उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन का अवसर प्राप्त हो।
साथ ही यूनियन ने आगाह किया है कि यदि आगामी तीन दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो रायगढ़ यूनियन के सदस्य संविधान सम्मत एवं पूर्णत: शांतिपूर्ण तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु विवश होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की होगी। तथापि, रायगढ़ यूनियन को पूर्ण विश्वास है कि आप इस गंभीर मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएंगे।
उन्होंने आरोपियों की पहचान हेतु उक्त घटना के दिन की वीडियो फुटेज से निकाली गई सभी मुख्य आरोपियों की पहचान योग्य छायाचित्र ज्ञापन के साथ संलग्न भी कि हैं, जिससे पुलिस प्रशासन को आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो।



