रायगढ़। ज्ञान कला एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ करते हुए बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा एक गरिमामय एवं सादगीपूर्ण समारोह में ज्ञान कला व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदा की पूजा अर्चना की गई तथा सामूहिक स्वरों में मां शारदा की वंदना के बाद विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा हंस वाहिनी, ज्ञान दायिनी ज्ञान का भंडार दे… सार दे वरदान दे… गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य हितेंद्र सिंह पटेल द्वारा अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से माँ सरस्वती को विद्या व सभी प्रकार के कला की देवी बताते हुए विद्यार्थियों को उनकी पूजा आराधना करने के साथ-साथ खूब मेहनत करने का भी सुझाव दिया गया। प्राचार्य श्री पटेल द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और बेहतर परीक्षा परिणाम लाने की शुभकामना प्रदान की गई। एनसीसी के छात्रा केड्स द्वारा मां तेरे चरणों में हम शीश झुकाते हैं… गीत की सामूहिक स्वरों में प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी हम शरण में आये है… घट ज्योर्तिमय कर दे अभिलाषा लाये है…! गीत की सामूहिक स्वरों में प्रस्तुति एवं 12वीं कक्षा के छात्राओं द्वारा अपने सरस्वती वंदना की सामूहिक प्रस्तुति में वीणा वादिनी ज्ञान की देवी अपनी दया बरसा देना… मेरे सिर पर हाथ धरो मां ज्ञान की ज्योति जगा देना… की प्रस्तुति ने भक्ति पूर्ण वातावरण निर्मित कर दिया। इसी कड़ी में विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा – हे शारदे मां… हे शारदे मां… अज्ञानता से हमें तार दे मां गीत को श्रीमती विनीता पाणी, श्रीमती मंजू पटेल, सुधाबाला नायक, वंदना यादव द्वारा गाकर मां शारदा की अभ्यर्थना की गई। इसी कड़ी में माध्यमिक खंड से श्रीमती वंदना यादव द्वारा ईश भजन- सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु… करते है शुरुवात अपना काम प्रभु को लय के साथ गाकर भावपूर्ण वातावरण निर्मित किया गया गीत गायन में संगत देने वाले छात्रों में तुलसी साव मिथिलेश साव जितेन्द्र बैरागी एवं नागेश पटेल ने विविध वाद्य यंत्रों पर संगत दिया वहीं हारमोनियम पर वरिष्ठ व्याख्याता भोजराम पटेल ने संगत देकर गीतों को रसमय बनाया। सरस्वती पूजन कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर बसंत पंचमी पर्व आयोजन को विराम दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एनसीसी ऑफिसर किरण कुमार पटेल व्याख्याता चंद्रशेखर पटेल, फणेन्द्र कुमार पटेल, ज्योति देवांगन, चंद्रकांता सिदार, रामेश्वर डनसेना, रिता चौहान, मनोज कुमार, कार्यालयीन स्टाफ सरिता पटेल, अलेखराम सिदार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व एनसीसी के छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।



