जशपुरनगर। जिला पुलिस के ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग लडक़ी को बलरामपुर से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
मामला 28 दिसंबर 2025 का है। जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय किशोरी अपनी दीदी के घर शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वह वापस नहीं लौटी और उसका फोन बंद आने लगा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुराग न मिलने पर 9 जनवरी 2026 को परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने एक टीम बनाई। साइबर सेल और मुखबिरों की सूचना पर पता चला कि नाबालिग बलरामपुर जिले के एक गांव में आरोपी मुन्ना कुमार (19) के साथ है।
पुलिस की टीम ने दबिश देकर नाबालिग को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी मुन्ना कुमार से एक स्थानीय मेले में हुई थी, जहां आरोपी काम करता था। इसके बाद दोनों कॉल पर बात करने लगे। आरोपी ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने मामले में धारा 137(2), 87, 96, 69, 64(2), 65(1), पॉस्को एक्ट की धारा 4, 6 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(व्ही) के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुमशुदा नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला व बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को बलरामपुर में पकड़ा



