जशपुरनगर। जिले में सोमवार रात एक बड़ा सडक़ हादसा होने से टल गया। जशपुर से मरंगी की ओर जा रही चांदनी बस सन्ना स्थित खैरा पाठ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 50 से 60 यात्री बाल-बाल बच गए। घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है। इस हादसे में एक युवती के पैर में चोट आई है, जिसे तत्काल सन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को मामूली खरोंचें आईं, लेकिन सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बस में सवार सभी यात्री एकांबा गांव के निवासी थे, जो करमा गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस चालक शराब के नशे में धुत था। उनके अनुसार, चालक ने बस चलाने से पहले शराब पी रखी थी और उसकी आंखें लाल थीं। खैरा पाठ के तीखे मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सडक़ से फिसलकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बगीचा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों ने बताया कि यह बस अक्सर शादी-समारोहों में लोगों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इनमें सुरक्षा मानकों की कोई व्यवस्था नहीं होती। न तो यात्रियों की संख्या का ध्यान रखा जाता है और न ही चालक की स्थिति पर कोई निगरानी होती है। ग्रामीणों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा न हो। फिलहाल, बगीचा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के जिम्मेदार चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शादी से लौट रही बस पलटी, 50-60 यात्री बाल-बाल बचे, ड्राइवर फरार, एक युवती घायल



