रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था वी क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि विगत 14 दिसंबर दिन रविवार को जिला जेल महिला प्रकोष्ठ में वी क्लब रायगढ जिला की एरिया ऑफिसर पूनम द्विवेदी एवं वी क्लब अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में सभी वी सदस्यों ने जिला जेल रायगढ महिला प्रकोष्ठ में चर्चा कर व पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए अधीक्षक जी एस सूरी, महिला सेल प्रभारी एस शोभा रानी व जेल प्रहरी श्रीमती अंजू जोशी के सहयोग से दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री व ठंड से बचाव हेतु सामग्री वितरण किया। सेवा भाव के तहत इस कार्यक्रम में इन सभी वी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इनमें विभा शर्मा गायत्री ठाकुर संगीता शर्मा राम बाई देवांगन सुशीला शर्मा ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई और सभी सदस्यों ने जेल प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।



