जशपुरनगर। जिले में आयोजित 24वीं योनेक्स सनराइज छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदेश भर से प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी जुटे हैं। देश के राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाडिय़ों को उनकी उत्कृष्ट खेल उपलब्धियों के लिए भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा खेल कोटे के अंतर्गत विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाले कई खिलाड़ी जशपुर की बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी शिरकत कर रहे हैं। यहां खेलने आए 11 खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से शासकीय सेवाएं प्रदान की गई है। इन खिलाडिय़ों में आकर्षि कश्यप को डीएसपी के पद पर, जूही देवांगन को डाक विभाग, वेंकट गौरव प्रसाद, दक्ष चौधरी और हर्षित ठाकुर को रेलवे विभाग, मनीष गुप्ता और हिमांशु वर्मा को महालेखाकार में, आयुष मखीजा, राजीव सिंह, रमा दत्त को फॉरेस्ट डिपार्टर्मेंट, प्रवेश ध्री को सीआरपीएफ और हर्सल भोयार को रेलवे ऑडिट में नियुक्ति दी गई है।
जानकारों का विश्वास है कि सरकार की यह पहल खिलाडिय़ों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। बैडमिंटन खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार स्वरूप दिए जा रहे शासकीय सेवा के प्रावधान से निश्चित रूप से इस खेल को प्रोत्साहन मिलेगा और आज के युवा अपने करियर के प्रति आश्वस्त हो कर बैडमिंटन खेल पर पूरा फोकस भी कर सकेंगे द्य ऐसे खिलाडिय़ों के अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता मुक्त हो इस खेल में निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं द्य बैडमिंटन खेल में लड़कियों के लिए अपेक्षाकृत अधिक अवसर है क्योंकि इस वर्ग में प्रतिस्पर्धा कम है।
जशपुर चैंपियनशिप में बैडमिंटन प्रतिभाओं का हुआ संगम
खेल कोटे से सरकारी सेवा प्राप्त 11 खिलाड़ी भी पहुंचे जशपुर



