धरमजयगढ़। प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे समय में जरूरतमंदों की सेवा की दिशा में एक नया आयाम जुड़ा है। जिसमें रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले दुर्गम ग्राम कौहापानी में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समुदाय सहित अन्य 3 सौ से अधिक ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया गया। शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता एवं समाजसेवी लालेश अग्रवाल अपने साथियों के साथ कौहापानी गांव पहुंचे। इस दौरान पंचायत सरपंच एवं सचिव की उपस्थिति में ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया। कौहापानी गांव में पगडंडी रास्ते के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। सुगम रास्ते की उपलब्धता को लेकर कार्यक्रम के दौरान सीईओ एम एल साहू ने सडक़ निर्माण के लिए जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिकारी ने ग्राम पंचायत विजयनगर और रुवाफूल में भी मूलभूत व्यवस्था का जायजा लिया और ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया। जिला पंचायत सीईओ एवं धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में समाजसेवी लालेश अग्रवाल ने तीनों गांव में शनिवार को कंबल वितरित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया। जिसके बाद धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत विजयनगर ग्राम पंचायत जमरगा के आश्रित ग्राम कौहापानी एवं ग्राम रुवाफूल में 300 कंबल वितरण किया गया। ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान जनपद सीईओ एम एल साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता लालेश अग्रवाल, सचिव सुरेश मेहर, डॉ अनु जांगड़े बी.सी.सी. लोकसेवा एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।



