रायगढ़। आज 13 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश अनुसार अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने थाना प्रभारी गिरधारी साव द्वारा मासिक बैठक लैलूंगा आयोजित किया गया था, जिसमें जमीन स्तर जुड़े शासन प्रशासन एवं आम जनता के बीच के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोटवारों से थानेदार रुबरु हुए, और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मंशा अनुसार बेहतरीन कर्तव्य निर्वहन करने वाले कोटवार राजु चौहान, देवना बाई, स्वास्थ्य सेवा हेतु समर्पित भाव से सेवा देने वाली डा प्रिती जांगड़े, एवं अपने कुशल व्यवहार से सम्पन्न जन कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहने वाली श्रीमति महेश्वरी राठिया को तथा पढ़ाई के क्षेत्र आदर्श बालिका एवं शिक्षक महंत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए, अपराधिक गतिविधियों को काबू में करने एवं समाज को सुव्यवस्थित करने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जाने को लेकर कोटवारों को आवश्यक निर्देश दिए, कोटवारों की ओर से मनोहर लाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री ने आस्वस्त किया किया समाज की सुरक्षा एवं विकास के लिए सक्रिय होकर कार्य करेंगे, कर्तव्य एवं उत्तर दायित्वों के निर्वहन के लिए समर्पित रहेंगे, कोटवार साथियों को उत्साहित करते हुए कहा सौभाग्यशाली हैं समाजिक हितैषी कार्य प्रदर्शन का अवसर मिला है जिन्हें जाया नहीं करेंगे।



