रायगढ़। जिले के एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तैनाती की गई है। इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई।
इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज और सीआईएसएफ के ध्वज को फहराया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने आकर्षक मॉक ड्रिल भी दिखाया। समारोह में बताया गया कि तलईपल्ली परियोजना की सुरक्षा मजबूत करने के लिए गृह मंत्रालय ने 256 सीआईएसएफ जवानों की तैनाती मंजूर की है।
परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ की तैनाती परियोजना की प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीआईएसएफ मध्य सेक्टर की महानिरीक्षक निलिमा रानी सिंह थीं। इसके अलावा परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह, सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक दया शंकर, मध्यखंड की उप महानिरीक्षक पियाली शर्मा सहित सीआईएसएफ और एनटीपीसी तलईपल्ली के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। परियोजना प्रमुख द्वारा मुख्य अतिथि महानिरिक्षक को मॉडल चाबी सौंपकर तलईपल्ली खदान में सुरक्षा के लिए प्रतीकात्मक उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि सीआईएसएफ की तैनाती से कोयला खनन परियोजना में किसी भी अनधिकृत प्रवेश पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। सीआईएसएफ के प्रशिक्षित और अनुशासित जवान परियोजना क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी करेंगे। इससे बाहरी दखल, अवैध गतिविधियों और अनियंत्रित आवागमन पर पूरी तरह रोक लग सकेगी। सीआईएसएफ की मौजूदगी से खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
एनटीपीसी तलईपल्ली में सेंट्रल फोर्स तैनात
गृह मंत्रालय ने 256 जवानों की तैनाती को दी मंजूरी, अनाधिकृत प्रवेश पर रहेगी नजर



