रायपुर। प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया जारी है। इस बीच राजधानी रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। मंगलवार को वो चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वो लोग भी मौजूद रहे, जिनका नाम नई मतदाता सूची से गायब है। पूर्व महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान कई लोगों का नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने ऑनलाइन-ऑफलाइन फॉर्म भरे, लेकिन उन्हें पावती नहीं मिली। मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन ने बताया गया है कि हजारों ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 से लगातार मतदाता सूची में शामिल था, उन्हें बिना किसी कारण, सूचना या सत्यापन के विलोपित कर दिया गया है। जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बेहद चिंताजनक है। एजाज ढेबर ने मुख्य चुनाव आयुक्त को यह भी बताया कि कई नागरिकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्ढ्ढक्र फॉर्म भरे, लेकिन उन्हें न तो कोई पावती मिली और न ही आवेदन की स्थिति ट्रैक करने का कोई माध्यम उपलब्ध है।
इस वजह से लोग यह साबित भी नहीं कर पा रहे कि उन्होंने समय पर संशोधन के लिए आवेदन किया था। बिना पावती और बिना ट्रैकिंग सिस्टम के पूरा प्रक्रिया भ्रमित करने वाली हो गई है और नागरिकों में भारी असंतोष है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के नाम सूची से काट दिए गए हैं, उनके लिए न कोई अलग पोर्टल उपलब्ध कराया गया है और न ही कोई स्पष्ट प्रक्रिया बताई गई है कि वे अपना नाम कैसे वापस जुड़वा सकते हैं। लोग समझ नहीं पा रहे कि शिकायत करने कहां जाएं और अपना नाम सूची में वापस लाने की प्रक्रिया कैसे शुरू करें। यह स्थिति नागरिकों को मतदान के अधिकार से वंचित कर देने जैसी है।
एसआईआर प्रक्रिया : एजाज ढेबर बोले- मतदाता सूची से नाम काटे जा रहे
मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा आवेदन, कहा- ऑनलाइन-ऑफलाइन फॉर्म भरे, लेकिन नहीं मिली पावती



