रायगढ़। तमिलनाडु के कोयंबटूर से बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के तहत देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इनमें रायगढ़ जिले के 86,577 किसान भी शामिल है, जिनके खाते में 17.30 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री के संदेश को सुना।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा गबेल ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की जानकारी दी और आग्रह किया कि किसान इन योजनाओं से जुडक़र अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी. एस. राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान कर रही है। उन्होने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं रबी फसलों में गेंहू व सरसों की उन्नत तकनीक की जानकारी पी.पी.टी के माध्यम से दी। कार्यक्रम में श्री रविन्द्र गबेल, डॉ. ए.के.सिंह, श्री डी.एस.पैकरा, डा.के.के.पैकरा, डॉ.सी.पी.एस.सोलंकी, डॉ.के.एल.पटेल सहित कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी
जिले के 86,577 किसानों के खातों में 17.30 करोड़ रुपए हस्तांतरित



