जशपुरनगर। युवती से दुष्कर्म करना पड़ा महंगा, जिले के कुनकुरी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी दशरथ यादव को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 16 नवंबर को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक 22 वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22.01.25 को वह अपने मामा के घर मेहमान गई थी, फिर वहां से शाम करीबन 05.00 बजे पैदल अपने घर जाने के लिए निकली थी, इसी दौरान आरोपी दशरथ यादव, मोटर साइकल से आया, जो कि युवती का पूर्व परिचित था, व थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत रहने वाला था,उसके द्वारा युवती को मोटर साइकल में, लिफ्ट देकर, घर पहुंचाने की बात कहने पर, पीडि़त युवती उसके मोटर साइकल में बैठ गई, परंतु आरोपी दशरथ यादव के द्वारा, पीडि़त युवती को रास्ते में एक सुनसान जगह में ले जाया गया, व मारने की धमकी देते हुए, पीडि़त युवती के मना करने के बावजूद, उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर बोला कि इस बात को किसी को मत बताना, मैं तुमसे शादी करूंगा। फिर आरोपी दशरथ यादव वहां से चला गया। इसके पश्चात दिनांक 24.01.25 को पीडि़त प्रार्थिया युवती गांव के ही बाजार में एक दुकान के पास खड़ी थी, तभी आरोपी दशरथ यादव पुन:, पीडि़त प्रार्थिया के पास आया, व उसे अपनी मोटर साइकल में बैठने के लिए बोला, जिस पर पीडि़त प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर, उसे बदनाम करने की धमकी देकर, अपनी मोटर साइकल में बैठने के लिए मजबूर किया, फिर पीडि़त प्रार्थिया युवती को फिर एक सूनसान जगह में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे पीडि़त प्रार्थिया गर्भवती हो गई, परंतु लोक लॉज व भय से उक्त घटना के संबंध में किसी को नहीं बताई, इस दौरान पीडि़त प्रार्थिया की शादी उनके घर वालों ने किसी अन्य युवक से कर दी, परंतु शादी के 06 माह में ही पीडि़त प्रार्थिया ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिससे उसके पति व ससुराल वालों के द्वारा पूछताछ करने पर, उन्हें घटना के संबंध में बताई,।आरोपी दशरथ यादव के द्वारा पीडि़त प्रार्थिया के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए, उसके साथ दो बार जबरन दुष्कर्म किया गया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा तत्काल थाना कुनकुरी दुष्कर्म के लिए बी एन एस की धारा 64(1),69, व 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व त्वरित कार्यवाही करते हुए कांसाबेल क्षेत्र से आरोपी दशरथ यादव उम्र 29 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दशरथ यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले, आरक्षक चंद्र शेखर बंजारे व महिला आरक्षक कमला पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा
दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा जेल



