रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (केटीयू) में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय में एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) विभाग की पहल पर यह शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम, विश्वविद्यालय के कुलपति महादेव कांवरे, कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा और प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमित जांच के महत्व को समझाना था। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, तापमान सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। मबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) के फैकल्टी डॉ. देवेन्द्र कश्यप ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच से बीमारियों का पता जल्दी लगाया जा सकता है और समय पर इलाज संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, योग और व्यायाम को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने की सलाह दी। प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ही नहीं करते, बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर का संचालन एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) के विद्यार्थियों ने किया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। लगभग 120 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। डॉ. देवेन्द्र कश्यप, डॉ. रविन्द्र पटेल, डॉ. डिगेश जोशी, डॉ. आकाश पाटले और अन्य विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया। इस शिविर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया।



