सारंगढ़। संकुल प्राचार्य एल पी पटेल ने गत दिवस अपने अधीनस्थ संकुल बूटीपारा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों शा प्रा /मा शाला बिरसिंह डीह,शाप्रा विद्यालय चंवरपुर, शाप्रा शाला बरदरहा का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षकों को नवाचारी गतिविधियों और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से हरसंभव प्रयास करने निर्देशित किया।
संकुल प्राचार्य एलपी पटेल ने संस्था प्रमुखों और शिक्षकों को बच्चों के सुखद और सुरक्षित भविष्य के लिए पठन पाठन के साथ साथ विविध जीवन कौशल और व्यवसायिक शिक्षा को भी प्राथमिकता देने निर्देशित किया गया। प्राचार्य पटेल ने प्राथमिक शाला बीरसिंहडीह के बच्चों से बुनियादी और मूलभूत शिक्षा के अंतर्गत हिंदी,अंग्रेजी पुस्तक का वाचन, पहाड़ा,गिनती के प्रश्न पूछे। जिस पर बच्चों ने संतोषप्रद जबाव दिए।शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों को अंग्रेजी के छोटे छोटे वाक्यों का प्रयोग करना सिखाए तथा उसे दिन चर्या में शामिल करने बच्चों को प्रेरित करें। मा विद्यालय बिरसिंहडीह के अवलोकन के दरम्यान एक शिक्षिका संतान पालन अवकाश पर मिली। एकल शिक्षकीय होने के कारण संकुल समन्वयक को तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के अनुक्रम में संकुल प्राचार्य एल पी पटेल ने प्राथमिक शाला चंवरपुर और बरदरहा का भी औचक निरीक्षण किया।उन्होंने बच्चों से रूबरू हो कर पठन पाठन संबंधित चर्चा कर उन्हें पढ़ाई लिखाई करने प्रोत्साहित किया उन्होंने संस्था प्रमुखों से कहा कि – एफ एल एन आधारित गतिविधि युक्त शिक्षा और बच्चों के स्तर,क्षमता,रुचि और आयु अनुरूप शिक्षा देने को कहा। प्राचार्य एल पी पटेल ने कहा कि बच्चों और स्कूलों के समग्र विकास के लिए निरंतर नवाचारी और तकनीकी शिक्षा का प्रयोग करें। उन्होंने लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया। प्राचार्य पटेल ने शिक्षकों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीवन की बुनियाद है। इसलिए सभी शिक्षक समुदाय के साथ मिलकर बेहतर शैक्षिक वातावरण का निर्माण करते हुए बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने हरसंभव प्रयास करें।
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षक नवाचार करें : पटेल



