तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा तमनारांचल में संचालित जिंदल एंजेल सेंटर में अध्ययनरत नौनिहाल बच्चों में निहित प्रतिभा को निखारने एवं प्रतिभा प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जिंदल एंजेल्स ’’वार्षिक खेल प्रतियोगिता, डोलेसरा, 2025’’ का आयोजन किया गया। जिसमें संचालित 09 सेंटर सलिहाभांठा, डोलेसरा, कुजेमुरा, लिबरा, टपरंगा, आमगांव, बुडिय़ा, कचकोबा, छर्राटांगर में अध्ययनरत 220 छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व खेल विधाओं में शानदार करतब दिखाते हुए परिजनों एवं उपस्थिज जनमानस का मन मोह लिया।
शुभारंभ कार्यक्रम नान्ही राम पैंकरा, सरपंच, ग्राम पंचायत डोलेसरा के मुख्य आतिथ्य एवं माणिक पटनायक, ग्राम पटेल व प्रबुद्ध नागरिक की अध्यक्षता, ऋषिकेश शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष सीएसआर. जेपीएल तमनार के विशिष्ठ आतिथ्य एवं राजेश रावत, उपमहाप्रबंधक, श्रीमती शीतल पटेल, प्रबंधक जेपीएल तमनार, कन्हैया पटेल, उपसरपंच, ग्राम पंचायत डोलेसरा, दुर्योधन पैंकरा, रंतीदेव शर्मा, मकरध्वज पटनायक, गोपाल पटेल, श्रीमती भानुप्रिया पटेल, पंच एवं समस्त प्रबुद्ध नागरिकों, युवासमूह के महादेव पटनायक, परमेश्वर पटनायक, विजय पटनायक, प्रफुल्ल पटनायक, परिजनों, स्व सहायता समूह की मातृ शक्ति माताओं, स्वास्थ्य सुगिनियों की गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में वीणापाणी मॉ शारदा व चाचा नेहरू के छायाचित्र में पुर्ष्पापण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम बच्चों के 50 मीटर दौड़ को कन्हैया पटेल ने फीता काटकर प्रारंभ किया। इसके उपरांत बच्चों के लिए आयोजित लूडो, जलेबी दौड़, म्यूजिक चेयर, बलून रेस एवं फैंस ड्रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया था। खेल के इन विधाओं में नौनिहाल छोटे छोटे बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित शताधिक प्रबुद्ध नागरिकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: स्वर्ण, सिल्वर एवं कास्य पदक व स्मृति चिंह प्रदान कर उनके प्रतिभासम्पन्नता को सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए श्रीमती शीतल पटेल ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन बच्चों के प्रतिभा सम्पन्ना को निखारनेे के साथ उनके रूचि को पहचाने का एक माध्यम होता है। राजेश रावत ने जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा तमनारांचल में शिक्षा के बेहतरी व क्षेत्रीय बच्चों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए संस्थान की प्रतिबद्धता दुहराई। उन्होनें कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के आवश्यक है। वहीं अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में ग्राम्य प्रमुख माणिक पटनायक ने कहा जिंदल एंजेल्स ’’वार्षिक खेल प्रतियोगिता, डोलेसरा, 2025’’ सदैव सराहनीय है। छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों के लिए ऐसे खेल आयोजनों से बच्चों के प्रतिभा को को निखारने का अवसर मिलता है साथ ही उनका मानसिक विकास भी सुनिश्चित होता है। ऐसे आयोजन से बच्चे एक दूसरे से मिलते है, जानते पहचानते है साथ उनमें स्वस्थ प्रतिष्पर्धा की भावना जागृत होती है। वहीं अपने सम्बोधन में ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र में शिक्षा के समुचित विकास के लिए संकल्पित है। ग्रामीण छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी भाषा का समुचित ज्ञान सुनिश्चित करने तथा उनके लिए क्षेत्र के उच्च अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में सरलता पूर्वक दाखिला दिलाने के लिए लिटिल एंजेल सेंटर की स्थापना की परिकल्पना की गई है। आज विभिन्न ग्रामों में संचालित सेंटर के 220 बच्चों के लिए आयोजित द्वितीय जिंदल एंजेल्स ’’वार्षिक खेल प्रतियोगिता, डोलेसरा, 2025’’ अपने आप में अद्धभूत है। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा प्रदर्शित खेल कौशल रोमांचित करने वाला है। सही मायने में इस प्रकार के आयोजन इन ग्रामीण बच्चों कीे प्रतिभा सम्पन्नता को निखारने का अवसर मिलता ये प्रतियोगिता बच्चों को अपने प्रतिभाा को निखारने का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगी। इस दौरान शर्मा ने ग्राम्यजनों भी भारी उपस्थिति में नवीन जिंदल ऐंजल भवन डोलेसरा एवं दूर्गा मण्डप से मुख्य सडक़ के लिए सीसी रोड़ को भूमिपूजन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा में प्रबुद्ध क्षेत्रवासी, स्व सहायता समूह की महिलाएॅ, युवा, स्वास्थ्य संगिनियॉ, ग्राम प्रेरक डॉ. हेमून्द्र साहू के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम सीएसआर के समस्त सदस्यों का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन डोलेसरा के अजय पटनायक ने किया।
ग्राम डोलेसरा में जिंदल एंजेल्स ’’वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025’’ का भव्य आयोजन
जिंदल फाउण्डेशन तमनार द्वारा नौनिहालों के प्रतिभा संवारने का समर्पित प्रयास



