जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गुम बच्चों को ढूंढने ऑपरेशन मुस्कान चला रही है, जिसके तहत जशपुर पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों को, रायगढ़ (महाराष्ट्र) से ढूंढ, सकुशल वापस ला परिजनों को सौंपा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जसनकारी अनुसार 5 नवंबर को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के परिजन ने थाना कुनकुरी में सूचना दर्ज कराई थी कि उनका 17 वर्षीय नाबालिक बेटा व उसका एक 15 वर्षीय नाबालिक दोस्त जो कि कुनकुरी के एक स्कूल में क्रमश: 12 वी तथा दसवीं के छात्र थे, दिनांक 04.11.25 को घर से नदी नहाने के लिए, जा रहे हैं कहकर निकले थे, काफी देर तक वापस नहीं आने पर, परिजनों के द्वारा, उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनके द्वारा फोन को नहीं उठाया जा रहा था, जिससे परिजन आस पास, रिश्तेदारों में पता साजी किए कहीं पता नहीं चला। उसी दिन रात्रि 09.00 बजे के लगभग,17 वर्षीय लडक़े ने अपनी मां को फोन कर बताया कि, वह अपने तीन दोस्तों के साथ, काम के तलाश में केरल जा रहा है। परिजनों को संदेह है कि उनके बेटे को किसी व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाया जा रहा है।
परिजनों की सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी में 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर, बच्चों की पता साजी में लिया गया। पता साजी के दौरान पुलिस को परिजनों व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि, उक्त गुम बच्चे महाराष्ट्र के रायगढ़ में हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा गुम बच्चों की दस्तयाबी हेतु, पुलिस टीम गठित कर, महाराष्ट्र रवाना की गई थी। पुलिस टीम के द्वारा चारों नाबालिक बच्चों को पहाड़ तालुका जिला रायगढ़( महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद कर वापस लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पूछताछ पर चारो बच्चों ने बताया कि वे सभी दोस्त हैं, व दिनांक 04.11.25 को सभी एक राय होकर, घर वालो को बिना बताए, काम की तलाश में, बस में बैठकर कुनकुरी से बस में बैठकर, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) गए फिर वहां से ट्रेन में बैठकर रोहा स्टेशन महाराष्ट्र पहुंचे, फिर वहां से पुन: बस में बैठकर, पहाड़ तालुका, जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) गए, जहां वे काम की तलाश में, एक किराए के घर में रह रहे थे। जहां से जशपुर पुलिस की टीम ने उनके ढूंढ कर वापस लाया। चारों गुम बच्चों को ढूंढकर, सकुशल वापस लाने में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक प्रवीण इन्दवार व रवि पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र से गुम चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने महाराष्ट्र से ढूंढ कर लाया है,सभी बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है,ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी है।
चार गुम बच्चों को रायगढ़ महाराष्ट्र से ढूंढ लाई पुलिस
चारों नाबालिक बच्चों को वापस लाकर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द



