रायगढ़। गुरुवार को सुबह एक ट्रेलर चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए जा रहा था, इस दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे स्थित एक घर में ही जा घुसा, इससे किसी व्यक्ति को तो नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन वहां खड़ा एक ट्रैक्टर और बाइक के ऊपर मलवा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई घंटे तक चक्काजाम कर दिया था।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के धौराभाठा-हमीरपुर मुख्य मार्ग से एक चालक ट्रेलर को तेज गति से दौड़ाते हुए जा रहा था, इस दौरान सुबह करीब 11 बजे के आसपास ग्राम लमडांड के पास पहुंचा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे एक घर में ही ट्रेलर घुस गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त होकर उसका मलवा घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर व एक बाइक के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रसत हो गया, वहीं उक्त मकान के अंदर कोई नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में था इससे चालक वाहन को नियंत्रण नहीं कर पाया, इसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं दोपहर में ट्रेलर के घर में घुसने से तेज अवाज होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, और इसकी सूचना पुलिस को देते हुए किसी तरह वाहन से चालक को बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग चक्काजाम शुरू कर दिया, इससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। वहीं ग्रामीणों का मांग था कि उक्त घर के नुकसान और ट्रैक्टर, बाइक की क्षतिपूर्ति दिया जाए, साथ ही सडक़ पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हो। ऐसे में उक्त जाम शाम करीब चार बजे तक चलता रहा, वहीं पुलिस के समझाईश और मुआवजा दिलाने के अश्वासन देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ, इससे पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर आगे के लिए रवाना किया।
बेकाबू ट्रेलर सडक़ किनारे घर में जा घुसा
बाल-बाल बचे लोग, ट्रैक्टर व बाइक पर गिरा मलवा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



