जशपुरनगर। ऑपरेशन आघात के तहत जिले के कुनकुरी पुलिस ने प्लास्टिक की जऱकीन में कच्ची महुआ शराब को भरकर बिक्री करने ले जा युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 11 नवंबर को थाना कुनकुरी पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि, आजाद मोहल्ला, कुनकुरी, निवासी जुगु, अपने साथ एक झोले में सफेद रंग की प्लास्टिक की जरकिन में अवैध रूप से महुआ शराब भरकर, गड़ाकाटा की ओर पैदल जा रहा है, व बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है।
जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा, मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल पुलिस टीम के साथ, गड़ा काटा कुनकुरी की ओर रवाना हुआ गया, तभी रास्ते में गडक़टा के पास मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जो कि एक झोला में,लास्टिक की जरकिन को रखा था, पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध को रोककर, पूछताछ करने पर, उसने अपना नाम, जुगू, आजाद मोहल्ला कुनकुरी का रहने वाला बताया। पुलिस के द्वारा जब संदिग्ध जुगू के पास रखे, झोले की तलाशी ली गई तो, उसमें एक सफेद रंग की प्लास्टिक की जऱकीन में, अवैध रूप से रखा गया, कच्चा महुआ शराब मिला। पुलिस के द्वारा आरोपी जुगू से उक्त कच्चा महुआ शराब को रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी जुगू को हिरासत में लिया गया व उसके कब्जे से जरकिन सहित 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया।
पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, आरोपी जुगू के खिलाफ थाना कुनकुरी में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व 10 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक गोविंद यादव, हेमलता बुनकर, अलीका पैंकरा, आरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, गणेश यादव व नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कुनकुरी क्षेत्र में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ, एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, नशे सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात जारी है।
10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक पकड़ाया



