बिलासपुर। आज प्रात: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश की उपस्थिती में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रांगण बिलासपुर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर दिए गए आह्वान के अनुरूप आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं7 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में भी यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ ने भाग लेकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त की।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रायपुर। रिंग रोड नंबर 3 स्थित टेकारी चौक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में विधानसभा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुश साहू 28 वर्ष ग्राम टेकारी का रहने वाला था। बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से दूध बांटने निकला था, तभी रिंग रोड नंबर 3 स्थित टेकारी चौक के पास कार क्रमांक सीजी 04 बीआर 3203 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे कुश साहू की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव पर रेलवे में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन



