रायगढ़। घरघोड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छर्राटांगर में आयोजित संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया, जिसमें रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की धर्मपत्नी श्रीमती निद्रावती राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में श्रीमती राठिया के साथ मंच पर गणमान्य व वरिष्ठ नागरिक कन्हैया राठिया ग्राम पंचायत सरपंच सुकमति राठिया अध्यक्ष शाला विकास समिति पूर्व बीडीसी श्रीकांत राठिया बीडीसी प्रतिनिधि मुकेश राठिया डेहरीडीह सरपंच रामकुमार राठिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में पहुंचने पर श्रीमती निद्रावती राठिया का फूलमाला गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय अभिवादन किया गया। श्रीमती राठिया ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, ये न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन की भावना को भी मजबूत करते हैं। श्रीमती राठिया ने खिलाडिय़ों की प्रतिभा और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के आयोजन से नई प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवा वर्ग में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया। श्रीमती राठिया ने खिलाडिय़ों को लगन और अनुशासन के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। संपूर्ण आयोजन के सफल संचालन में स्थानीय जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत छर्राटांगर अमलीडीह डेहरीडीह अन्य पंचायत के सरपंच सचिव स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक गण तथा खेल आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छुपे खेल प्रतिभाओ को सामने लाने का मंच सांसद खेल महोत्सव – सांसद पत्नी श्रीमती निद्रावती राठिया
संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बनकर शामिल हुईं श्रीमती राठिया



