रायगढ़। दक्षिण चक्रधर अतरमुड़ा अम्बेडकर चौक में 1973 से लगातार आयोजित हो रही दुर्गा पूजा इस बार और भी खास होने जा रही है। मां के आशीर्वाद से ‘मां का बम्पर उपहार कार्यक्रम’ अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस वर्ष कुल 89 आकर्षक उपहारों की लॉटरी शनिवार, 8 नवंबर की सायं 5 बजे अतिथियों की उपस्थिति में निकाली जाएगी। सभी भक्तों , दानदाताओं से निवेदन किया गया है कि ठीक शाम 5 बजे अंबेकर चौंक कार्यक्रम स्थल पहुंचे सभी की उपस्थिति में भाग्यशाली ‘मां का बंपर उपहार’ प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। मां के बम्फर उपहार कार्यक्रम की शुरुवात प्रसिद्ध भजन गायक देवेश शर्मा की भजन संध्या से आरंभ होगी।
समिति ने बताया कि ‘मां का बंपर उपहार’ कार्यक्रम श्रद्धालुओं की आस्था और एकता का प्रतीक बन चुका है। हर वर्ष की तरह इस बार भी माता रानी के भक्तों ने पूजा-पंडाल में बढ़-चढक़र भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के संरक्षक आशीष ताम्रकार और संयोजक राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में समिति ने इस आयोजन को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की है। इस बार निर्णायक दल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साक्षी में उपहार प्रक्रिया संपन्न होगी। जिससे कार्यक्रम पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रहेगा।
विशेष रूप से इस बार उपहार पर्चियों की निकासी प्रक्रिया में नया प्रयोग किया गया है — बच्चों, महिलाओं और दर्शक दीर्घा के लोगों से पर्चियां निकलवाई जाएंगी, जिससे हर भक्त को उत्सव में भागीदारी का अवसर मिलेगा। पूरे कार्यक्रम का हर्ष चैनल और छत्तीसगढ़ नाउ में लाइव प्रसारण होगा। समिति के समर्पण अनुशासन और व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए क्षेत्रवासियों ने इसे शहर के सबसे विश्वसनीय और आकर्षक धार्मिक आयोजनों में से एक बताया है। मां के भक्तों में अब लॉटरी के दिन का उत्साह चरम पर है। समिति की प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट योजना इस आयोजन की जान है। मां के बम्पर उपहार कार्यक्रम ने न सिर्फ भक्तों में उल्लास बढ़ाया है, बल्कि सामाजिक एकता और पारदर्शिता का एक नया उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।
मां के बम्फर उपहार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी वित्त मंत्री छ.ग. शासन एवं विधायक रायगढ़, अतिथिगण में जीवर्धन चौहान महापौर, रायगढ़, गुरुपाल भल्ला वरिष्ठ भाजपा नेता, सुनील लेन्ध्रा समाजसेवी, दीपक पाण्डेय वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हेमन्त थवाईत अध्यक्ष, प्रेस क्लब रायगढ़, राजेंद्र पाण्डे सदस्य, उपभोक्ता आयोग रायगढ़, लालमणि त्रिपाठी अध्यक्ष, बार एसोसिएशन रायगढ़, डॉ श्री दिनेश पटेल सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक केजीएच, शामिल हैं।
मां के बम्फर उपहार कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अतिथि के तौर पर श्रीकांत सोमावार वरिष्ठ भाजपा नेता, नवीन शर्मा सचिव, प्रेस क्लब रायगढ़, डॉ जयश्री पटेल बी डी एस, डेंटल सर्जन, श्रीमती जानकी काटजू पूर्व महापौर, रायगढ़, लोकनाथ केसरवानी सचिव, बार एसोसिएशन रायगढ़, मंजुल दीक्षित वरिष्ठ भाजपा नेता, अरुण कातोरे वरिष्ठ भाजपा नेता, शामिल हैं। निर्णायक समिति में गौतम चौधरी प्रबंधक, उत्तम इंटरनेशनल स्कूल एवं कॉलेज, मित्रमणि त्रिपाठी भाजपा नेता, विकास ठेठवार पार्षद, रामजाने भारद्वाज पार्षद प्रतिनिधि, सौरभ अग्रवाल कांग्रेस नेता, अजय मिश्रा पार्षद, केशव जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि, नरेंद्र ठेठवार भाजपा नेता शामिल हैं। मां के बम्फर उपहार की अंतिम निर्णय निर्णायक समिति की होगी जिस पर निर्णायक अतिथिगण मुहर लगाएंगे।
मां का बम्पर उपहार : सौगातों की झड़ी
प्रथम पुरस्कार- टाटा पंच कार, द्वितीय पुरस्कार- बुलेट मोटरसाइकिल, तृतीय पुरस्कार- 2 भाग्यशाली को स्कूटी, चौथा पुरस्कार- 3 होंडा शाइन बाइक, पांचवां पुरस्कार- 4 भक्तों को फ्रिज, छठा पुरस्कार- 4 वॉशिंग मशीनें, सातवां पुरस्कार- 4 स्मार्ट टीवी, आठवां पुरस्कार- 4 कूलर, नौवां पुरस्कार- 4 ट्रॉली सेट, दसवां पुरस्कार- 11 मिक्सर ग्राइंडर, ग्यारहवां पुरस्कार- 51 चांदी के सिक्के शामिल हैं।
आज मां के दरबार में बम्पर उपहारों की होगी बारिश
टाटा पंच, बुलेट, स्कूटी सहित कुल 89 उपहार



