रायगढ़। जिले में करोड़ों रुपए के लोहे के स्लेग़ की चोरी का खेल लंबे समय से चल रहा है चोरों ने मौके पर पहुंचे तीन पत्रकारों को ट्रैक्टर से कुचल कर जान से मारने का प्रयास भी किया जो किसी तरह बच गए पुलिस को खबर करने पर घंटों बाद पहुंची कोतरा रोड पुलिस ने चोरी में संलग्न जेसीबी सहित दो ट्रेलरों एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन मौका पाकर वेन्यू कार में सवार मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गया बताया जाता है कि रायपुर का एक व्यक्ति जिंदल के कलमी गांव की साइड से आयरन ओर की चोरी कर धमतरी में लाखों रुपए में बेचता है, जिसकी खबर मीडिया को लगने पर पत्रकार रिपोर्टिंग करने पहुंचे तो ट्रेलर एवं जेसीबी के चालकों में खल बली मच गई और वे भागने लगे वहां मौजूद ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार से पत्रकारों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन वे किसी तरह बच गए इस दौरान रायपुर रजिस्ट्रेशन की वेन्यू कार सी जी 04 एन डी 9215 में बैठा शख्स यह सब देखता रहा, जब पत्रकारों ने उससे पूछा कि वो यहां क्या कर रहा है तो पत्रकारों को उसने भरमाने का प्रयास किया और किसी यादव कबाड़ी और सरपंच पति द्वारा ट्रेलरों में आयरन ओर लोड कराने की बात कही। पत्रकारों ने पूरे मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में मोबाइल के माध्यम से दी। कुछ देर बाद पुलिस तो मौके पर पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ के बाद जेसीबी क्रमांक सीजी-13 बीबी 2326 के साथ ट्रेलर क्रमांक सीजी-10 बीएल 5505 एवं सीजी-10 बीटी 1044 को पकड़ा जिसमें से एक ट्रेलर में आयरन ओर लोहे का स्लैग लोड था और दूसरे ट्रेलर में लोडिंग की जा रही थी मौके से ट्रेलर के चालकों के अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। गांव वालों का कहना था कि आयरन ओर की चोरी का यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है और अब तक करोड़ों के आयरन ओर की चोरी किया जा चुका है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही किए जाने के बाद भी इन पंक्क्तियों के लिखे जाने तक जिंदल की ओर से अब तक कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई है।



