जशपुरनगर। जिले में बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में खेत मालिक बलेरियम एक्का (53 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा की है। जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर को ग्राम खूंटीटोली निवासी अनथ्रेस एक्का (55) ने दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका 26 वर्षीय बेटा असलम एक्का, जो दृष्टिबाधित था, 23 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत की ओर गया था। यह खेत आरोपी बलेरियम एक्का की सब्जी बाड़ी के पास है। आरोपी बलेरियम एक्का ने अपनी सब्जी बाड़ी के चारों ओर सौर ऊर्जा से संचालित झटका मशीन के तारों का घेरा लगा रखा था। असलम एक्का किसी कारणवश गिर गया और इन तारों की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता के रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के हाथों और सीने पर गहरे जलन के निशान मिले, जो सामान्य सोलर झटका मशीन से नहीं हो सकते थे। डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ कि मौत हाई वोल्टेज बिजली के करंट से हुई है। जिस पर पुलिस ने खेत मालिक बलेरियम एक्का को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।