रायगढ़। हंडी चौक, अनाथालय रोड निवासी कृष्णकुमार मिश्रा का 65 वर्ष की उम्र में 12 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को शाम 4 बजे उनके हंडी चौक अनाथालय के पास स्थित उनके निवास से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दयाशंकर मिश्रा के पुत्र व नीलेश मिश्रा (सन्नी मिश्रा) के पिताजी थे। बीती रात 12 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। उन्हें उपचार के लिए मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आज 12 बजे आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली।