रायगढ़। अभय राम पटेल (गर्जन गोंटिया) पिता स्व. बोधराम पटेल पूर्व निवासी ग्राम औंराभांठा, तारापुरवर्तमान निवासी महापल्ली, जिला रायगढ़ का निधन ग्राम महापल्ली में 97 वर्ष की उम्र में मंगलवार 7 अक्टूबर की संध्या बेला में हो गया।आप अपने बड़े बेटी दामाद शंकर कुंदकुंवर पटेल निवासी महापल्ली के यहां पिछले कई सालों से रह रहे थे। आप 1990 के दशक में रायगढ़ पश्चिमामंचल के प्रख्यात दुग्ध विक्रेता लगभग 50 वर्षो तक दुग्ध के व्यवसाय किये।
आजीवन इनके द्वारा हर माह की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन निर्वाध निरंतर किया जाता रहा। वे अपने पीछे सात पुत्रियाँ श्रीमती- कुंद कुंवर पटेल, श्रीमती मुनु बाई पटेल, श्रीमती शांति पटेल श्रीमती मोहरमती पटेल, श्रीमती कुंती चौधरी, श्रीमती सुशीला पटेल, एवम श्रीमती लक्ष्मी नायक एवम, नाती नातिन से भरा पूरा परिवार छोड़ चले गए। वे महापल्ली के डॉ. बसंत पटेल के नानाजी थे। ग्राम महापल्ली के सूखामुड़ा तालाब स्थित निजी मुक्तिधाम में बुधवार की सुबह भतीजा प्रेम लाल पटेल ने मुखाग्नि दी। उनके शव यात्रा में परिजनों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए मृतात्मा को श्रद्धांजलि दी।
गर्जन गौंटिया का निधन
