रायपुर। विजयादशमी के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी रायपुर के डब्लूआरएस कॉलोनी में भव्य दशहरा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े 101 फ़ीट के रावण के पुतले का दहन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। उत्सव के दौरान 80- 80 फीट के मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया, साथ ही पश्चिम बंगाल से विशेष तौर पर बुलाए गए कलाकारों ने आतिशबाजी की। इस भव्य आयोजन में शहरवासी हजारों की संख्या में शामिल होने के लिए डब्लूआरएस कॉलोनी के दशहरा मैदान पहुंचे हुए थे।
पुलिस का कहना है कि डब्लूआरएस कॉलोनी के पास ओवरब्रिज के नीचे हर साल लंबा जाम लगता है। इस बार भीड़ को देखते हुए रावण दहन समाप्त होने के बाद भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, भनपुरी से आने वाले वाहनों को श्रीनगर और गुढिय़ारी की ओर डायवर्ट किया गया, जबकि शहर से भनपुरी जाने वाले वाहन ओवरब्रिज से होकर निकले, गौरतलब है कि डब्लूआरएस के दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के स्थल को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे ने विशेष निर्देश जारी किए थे। रेलवे के अनुसार, रावण दहन स्थल के पास से गुजरने वाली सभी ट्रेनें 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से चली। इस दौरान, रावण दहन क्षेत्र से जुड़ी रेल लाइन पर ट्रेन के लोको पायलट लगातार हॉर्न बजाते रहे। प्रशासन ने जनता से रेल पटरी पर न बैठने और खड़े न होने का भी आग्रह किया था। राजधानी में दशहरा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी की थी।
राजधानी के डब्लूआरएस मैदान में सीएम साय ने किया रावण दहन
