रायगढ़। रक्तदान मानवता के लिए सबसे बड़ा धर्म है एक यूनिट से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। एक रक्तदाता जीवन रक्षक के समान होता है । उक्त बाते सांसद राधेश्याम राठिया ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा के तहत घरघोड़ा में आयोजित रक्तदान आयोजन के दौरान कही। रक्तदान करके जीवन रक्षक बनने का आह्वान करते हुए सांसद ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है, जैसे कि किसी दुर्घटना या बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को तत्काल रक्त की आवश्यकता हो सकती है. यह एक सामाजिक सेवा है जो मानवता की मदद करती है, और यह एक ऐसा कार्य है जो किसी के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। रक्तदान धर्म जाति के बंधन की बाधा को खत्म करता है। रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में एक वृहद रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान, जिला महामंत्री जतिन साव, जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा, घरघोड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, कुडूमकेला मंडल अध्यक्ष राजेश बेहरा, गंगाधर साहू, मुरली राठिया, वरिष्ठ पत्रकार गौरीशंकर गुप्ता, श्री राजेंद्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, पत्रकार बबलू मोटवानी, सुनील होता सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। सांसद राधेश्याम राठिया ने इस दौरान अस्पताल का भ्रमण कर मरीजों का हालचाल जाना और उनकी सेहत की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के उपचार में विशेष ध्यान देने तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी पैंकरा, अजय राठिया, डा. रोहित डनसेना, ज्योत्स्ना गुप्ता, गीता साहू, नागेंद्र नायक, डा. आर्ची, विजय बेहरा सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे और उन्होंने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भाग लेकर मानवता का संदेश दिया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने वाला साबित हुआ, बल्कि समाज को यह भी संदेश दिया कि स्वस्थ नारी और स्वस्थ परिवार ही सशक्त समाज की नींव हैं। आयोजन को घरघोड़ा क्षेत्र में एक उल्लेखनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय जनता में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों के प्रति उत्साह बढ़ा है।