रायगढ़। शहर की सडक़ों पर मॉर्डिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए दु पहिया वाहन यातायात नियमों की धज्जिया उड़ाते धड़ल्ले से दौड़ रहे है। तेज रफ्तार बाईक सवारों की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही है। खास कर मॉर्डिफाइड साइलेंसर बुलेट में लगा कर फर्राटे भरे जा रहे है। वहीं साइलेंसर की ब्लास्टिंग से भी राह चलते लोग काफी परेशान होते है।
आमजन की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर ट्रैफिक पुलिस का रवैया नकारात्मक है। शाहर की यातायात व्यवस्था काफी खराब है ऊपर से तेज शोर के साथ फर्राटे भरते दुपहिया वाहनों के कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे बाईक चालकों का गति नियंत्रण पर भी किसी प्रकार को कोई अंकुश नहीं है। ऐसे में तेज आवाज करते हुए ये बुलेट सवार किसी के भी सामने गुजरते हैं तो इस आवाज के कारण अन्य बाईक सवारों को तेज आवाज से परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। इसी तरह तेज रोशनी और हाई बीम वाली लाईट के कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मामले में भगवान भरोसे चल रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
बुलेट की मोडिफाइड साइलेंसर शहर के लिये बन रही खतरा
फर्राटे की तेज आवाज कभी भी बन सकती है दुर्घटना का कारण, यातायात विभाग को इस पर त्वरित संज्ञान लेने की जरूरत
