सारंगढ़। शहर के वार्ड क्र. 14 कुम्हार पारा में गौ मांस की अवैध बिक्री का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मंगलवार को स्थानीय गौ सेवकों की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति को गौ मांस बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। मौके से बरामद गौ मांस को जेसीबी मशीन की सहायता से विधिवत रूप से दफनाया गया। गौ सेवकों और क्षेत्रीय नागरिकों ने इस घटना पर कड़ा रोष जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सारंगढ़ अंचल में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में अब तक नाकाम रहा है, एक स्थानीय गौ सेवक ने कहा।
उन्होंने आगे कहा, गौ माता सिर्फ एक जानवर नहीं, हमारी आस्था का प्रतीक हैं। क्या इन्हें सडक़ों पर मरने के लिए यूं ही छोड़ देना चाहिए? चुनाव के समय ‘गौ माता’ के नाम पर वोट मांगने वाले नेता आज कहां हैं ? क्या यह आस्था केवल नारों तक ही सीमित रह गई है? गौ सेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए सडक़ों पर उतरने को बाध्य होंगे। उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए। इस गंभीर प्रकरण ने शहर में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर गौ सुरक्षा और प्रशासनिक सक्रियता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौ मांस बिक्री का भंडाफोड़ एक गिरफ्तार दो फरार
