जशपुरनगर। जिले में एक युवक ने 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। घटना 2023 की है, जब पीडि़ता अपनी मां के साथ मेले में चूड़ी बेच रही थी। ओडिशा निवासी सुनील रोहिदास (24) ने उसका मोबाइल नंबर लिया और बातचीत शुरू की। शादी का वादा कर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया।
10 दिसंबर 2024 को दशहरा नाटक के दौरान आरोपी पीडि़ता को सुनसान खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार युवती का शोषण करता रहा। कुछ समय बाद दोनों में विवाद हुआ। 10 सितंबर 2025 को आरोपी ने युवती से मिलने बुलाया। विवाद बढऩे पर उसने युवती से मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। आरोपी ने युवती के फेसबुक अकाउंट से उसकी और परिवार की तस्वीरें अभद्र टिप्पणियों के साथ वायरल कर दीं। शिकायत पर तुमला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, संपत्ति को नुकसान, लूट, आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ओडिशा स्थित आरोपी के गांव से उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चियों से जुड़े अपराधों को लेकर बेहद संवेदनशील है। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। किसी भी महिला के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दुष्कर्म के आरोपी को ओडिशा से पकडक़र लाई जशपुर पुलिस
शादी का झांसा देकर युवती का किया था रेप
