रायगढ़। जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान जीएसटी रिफार्म पर मीडिया को दिए बयान में कहा मोदी सरकार के इस कदम से 140 करोड़ देशवासी किसी ना किसी रूप में लाभांवित होंगे। मोदी सरकार की ओर से आम जनता को दिपावली पर दिया यह बड़ा तोहफा है। दीवान ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इसकी घोषणा की और मएक महीने में इसे लागू भी कर दिया गया। इस निर्णय से आम आदमी अधिक लाभान्वित होगा। कार, दोपहिया वाहन, फ्रिज, एसी और इलेक्ट्रानिक्स जैसी इस्तेमाल की वस्तुएं सस्ती होंगी। सीमेंट और निर्माण सामग्री पर टैक्स घटने से घर बनाने की लागत कम होगी। आयुर्वेदिक और रोजमर्रा की उपभोग की वस्तुएं आमजन की पहुंच में होंगी। व्यापार और उद्योग जगत के लिए भी यह सुधार महत्वपूर्ण है। सीमेंट और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में लागत घटने से मांग में बढ़ोतरी होगी।वर्ष 2017-18 में देशभर का कुल जीएसटी संग्रह 7.19 लाख करोड़ रुपये था जो 2024-25 में बढक़र 22.08 लाख करोड़ रुपये हो गया। जीएसटी ने कारोबार में पारदर्शिता लाई है। हर लेन-देन आनलाइन रिकार्ड होने से टैक्स संग्रह बढ़ा। छोटे छोटे कारोबारी भी अर्थव्यवस्था में मजबूत भागीदारी निभा रहे। यह प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करता है। अरुण धर दीवान ने कहा जीएसटी सुधारों से निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा तथा आटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ेगा। इसका सीधा लाभ युवाओं को मिलेगा और रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।नवरात्रि के पहले दिन से 99 फीसदी सामान अब 5 फीसदी के स्लैब में आ जाएंगे और ये सस्ते हो जाएंगे। आम जनता की बचत बढ़ेगी और अपनी पसंद की चीजों को आसानी से खरीद सकते है। देश के गरीब, मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाओं को इस निर्णय से बड़ा फायदा होगा। जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने जीएसटी लागू होने के बाद देश में आए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि जब साल 2017 में भारत ने जीएसटी की ओर कदम बढ़ाया था, तो एक पुराना इतिहास बदलने की और नया इतिहास रचने की शुरुआत हुई थी. इससे पहले देश की जनता से लेकर व्यापारी तक सेल्स टैक्स से लेकर एक्साइज टैक्स तक अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझे हुए थे।अब त्रस्ञ्ज में बड़ा नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म कल नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गया। जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर अब जीएसटी नहीं लगेगा। दवाओं को 5त्न स्लैब में रखा गया है। डेयरी दूध पर छूट है लेकिन वनस्पति दूध पर 5त्न कर लगेगा। फेस पाउडर और शैंपू सस्ते होंगे। व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर भी अब जीएसटी नहीं देना होगा। जिससे लोगों का टैक्स का पैसा उनकी जेब में रहेगा। जो आम लोगों के लिए राहत की बात है।जीएसटी 2.0 के तहत, सोया दूध सहित सभी वनस्पति-आधारित दूध पेय पदार्थों पर अब एक समान 5 प्रतिशत कर लगेगा। दीवान ने कहा आम जनता को लाभ पहुंचाने के मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया। इसके पहले आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 12 लाख कर दी गई । सरकार के पारदर्शी निर्णयों की वजह से टैक्स पेयर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है जिससे कर संग्रह बढ़ा है और विकास कार्यों में तेजी आई है