रायगढ़। जिले में 22 सितंबर से नवरात्रि को लेकर देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत जलाए गए। मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया भी गया है। बंजारी मंदिर में भक्त सुबह से दर्शन के लिए पहुंचे। शहर के बूढ़ी माई मंदिर में 1700 दीप प्रज्वलित हुए।
बंजारी माता मंदिर में 4 हजार से अधिक मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए गए हैं। मंदिर को आकर्षक लाइट झालरों से सजाया गया है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से निगरानी की जा रही और पुलिस के जवान तैनात है।
एक दिन पहले निकली कलश यात्रा
एक दिन पहले बंजारी मंदिर में तराईमाल से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान माता के जसगीत चल रहे थे। यज्ञाचार्य पंडितों के साथ यजमान ने विधि विधान के साथ जलदेव का पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 5 कर्मा नृत्य दल के साथ कलश यात्रा में 500 से अधिक महिलाएं-युवतियां शामिल हुई। यात्रा गांव से 3 किमी भ्रमण करते मां बंजारी धाम में कलश स्थापना की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं भंडारा प्रसाद खिलाया गया। मंदिर में 30 सितम्बर को अष्टमी पूजा, 1 अक्टूबर महानवमी सामूहिक हवन-पूजन, कन्या भोज महाभंडारा किया जाएगा।
बूढ़ी माई मंदिर में पूजा-अर्चना
बूढ़ी माई मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजू पांडे ने बताया कि नवरात्रि को लेकर मंदिर में पूजा-अर्चना सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू की गई थी। इसके लिए लगभग 15 दिन से तैयारियां चल रही थी।