बिलासपुर। देश भर में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, कल्याण एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, ताकि परिवार एवं समाज को मजबूती मिल सके। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों एवं रेलवे कालोनियों में महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 20 सितम्बर 2025 को मंडल के सभी उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य एवं कैंसर संबंधी स्क्रीनिंग की गई। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसे गंभीर रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया तथा संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ प्रदान कीं। बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। 21 सितम्बर 2025 को केंद्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में महिलाओं के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को मंडल के सभी उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।



