तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड तमनार भारतवर्ष का एक अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान होने के साथ साथ जनतिहैषी संस्थान भी है। संस्था क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित रही है। विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरणीय बेहतर वातावरण निर्माण में सदैव बढ़ चढक़र भाग लेती रही है तथा शासन के प्रत्येक योजनाओं में अपनी भूमिका का निर्वहन करती रही है। इसी क्रम में संस्थान अपने सामाजिक सरोकार निर्वहन अंतर्गत संस्थान में कार्यरत स्थानीय व अन्य राज्यों से आये श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए बेहतर स्वास्थ्य उपलब्धता हेतु एक दिवसीय श्रमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सीएसआर हेल्थ सेंटर में किया गया। शिविर में ओ.पी. जिंदल हास्पिटल सावित्रीनगर तमनार के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 146 जनरल चिकित्सा, हाई ब्लड प्रेसर, शुगर, एनेमिक एचबी टेस्ट, दांत खाज खुजली एवं लाक्षणिक चिकित्सा के मरीजो का चिकित्कीय उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाईयॉ प्रदान की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने कहा कि दृ स्वस्थ श्रमिक ही किसी भी उद्योग की रीढ़ होते हैं। जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। वहीं श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ ने जिंदल पावर लिमिटेड तमनार की कार्यरत कर्मचारियों के साथ साथ श्रमिकों की बेहतर स्वास्थ्य के समर्पित है। नियमित चिकित्सा शिविरों के नियमित आयोजन से कई बीमारियों की समय रहते पहचान हो जाती है और समय पर इलाज उपलब्ध हाने से बड़े जोखिमों से बचा जा सकता है। इस शिविर में हमने विशेष रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर एवं सामान्य बीमारियों के साथ दांत खाज खुजली एवं लाक्षणिक चिकित्सा की जांच पर विशेष ध्यान दिया है।
शिविर में विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अश्विनी पटेल, डॉ. धवल चैधरी, डॉ. सुजीत चक्रवर्ती एवं डॉ. हेमेन्द्र साहु एवं उनके विशेषज्ञ चिकित्सा टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न रोगों की जांच की और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। ज्ञातव्य हो कि जिंदल पावर लिमिटेड प्रबंधन ने कहा कि कंपनी भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करती रहेगी, जिससे श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। श्रमिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन एवं उपचार मिलता है, जिससे वे स्वस्थ और कार्य के प्रति अधिक सक्रिय रह पाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अभिजीत वर्मा, प्रबंधक एचआर विभाग के नेतृत्व में श्री संतोष पड़ीहारी एवं उनकी टीम के साथ टीम सीएआरआर के अजय पटेल, श्रीमती रमा साहू, श्रीमती अदिति पटनायक, प्रदीप देहरी, सुमन पटेल, गुलापी सिदार का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
जिंदल पावर लिमिटेड तमनार द्वारा श्रमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्रमिकों के बेेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्थान सदैव समर्पित: संदीप सांगवान
