रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर के विश्राम भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में सडक़ निर्माण और अन्य परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई. उन्होंने भू-अर्जन, प्राक्कलन, निविदा, कार्य अनुबंध और कार्यादेश से संबंधित कार्यवाहियों को अगली बैठक से पहले पूरा करने के निर्देश दिए. उप मुख्यमंत्री ने सडक़, सेतु और भवन निर्माण परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने जिला कलेक्टरों के साथ मिलकर भू-अर्जन प्रक्रिया में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा. वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता और गंभीरता दिखाने के लिए निर्देशित किया. श्री साव ने बारिश के तुरंत बाद प्रदेशभर में सडक़ों की मरम्मत युद्धस्तर पर शुरू करने और दिसंबर तक इसे पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने डीपीआर तैयार करते समय परियोजनाओं का सटीक मूल्यांकन करने की सलाह दी ताकि बजट और समय-सीमा में बदलाव की जरूरत न पड़े. राष्ट्रीय राजमार्गों और एडीबी परियोजनाओं के अपूर्ण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई. बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी, सेतु बंध और सभी परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंता मौजूद थे. उप मुख्यमंत्री ने सभी को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने और प्रस्तावित कार्यों के लिए त्वरित मंजूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.