सारंगढ़। सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा जिला कार्य शाला सम्पन्न हुआ। साथ ही साथ मंडल प्रभारियों की घोषणा भाजपा के जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) की तैयारियों के लिए जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य वक्ता इंद्रजीत सिंह गोल्डी के आतिथ्य में तथा जिलाध्यक्ष ज्योतिलाल पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हई।कार्य शाला में मंडल स्तर पर कार्य शालाओं के लिए प्रभारियों की घोषणा की गई। जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ खुंटे ने मंडल संयोजकों एवं सहयोगियों के नामों की घोषणा करते हुए प्रभारियों की सूची साझा की व आभार प्रकट किया।
बूथ स्तर तक मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा कार्यों को संचालित करने की विस्तृत योजना बनाई गई। जिला महामंत्री द्वारिका साहू ने मंच का कुशल संचालन किया, कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से चला। मुख्य वक्ता इंद्रजीत सिंह गोल्डी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘सेवा, सुशासन और समर्पण’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने ‘विकसित भारत 2047’ के विजन पर जोर देते हुए रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, नमो युवा रन और चित्रकला प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर प्रभावी ढंग से आयोजित करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष ज्योतिलाल पटेल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर इन गतिविधियों को उत्साहपूर्वक चलाएं, ताकि जिले में सामुदायिक सेवा का व्यापक प्रभाव हो।
कार्यशाला में जिले के सभी मंडल प्रभारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित रहे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने अपने मार्ग दर्शन में अनुभव साझा किए, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही ने राज्य स्तर की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। यह आयोजन भाजपा के मूल्यों को मजबूत करने और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस दौरान जिला महामंत्री अमित तिवारी रिंकू द्वारका प्रसाद साहू जिला उपाध्यक्ष, प्रेमलता नेताम, मनोहर पटेल, चंचला महिलाने, जिला मंत्री रेवती चंद्रा, संतोष चौहान, चंद्रिका सिंह ठाकुर, विलास सारथी, संतोषी खटकर, कोषाध्यक्ष निखिल बानी सह कोषाध्यक्ष मोहन पटेल जिला कार्यालय प्रभारी चिंताराम साहू सहित मंडल अध्यक्ष गण, मंडल महामंत्रीगण, सेवा पखवाड़ा के मंडल टोली और जिला टोली के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा मनाने को लेकर बैठक संपन्न
